Benefits of Lemon for Hair Growth in Hindi | Lemon for Hair

आजकल की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग बहुत बिजी रहते हैं और इसी वजह से उन्हें अपने आप के लिए भी समय नहीं मिल पाता है। 

ऐसे में साथ ही साथ पॉल्यूशन भी इतना होने लगा है जो की सबसे पहले आपकी त्वचा और आपके बालों पर ही फर्क डालता है। 

 चाहते हैं कि उनके बाल घने लंबे और रश्मि हो लेकिन ज्यादातर बाहर धूप में रहने की वजह से और पॉल्यूशन की वजह से  लोगों के बाल डैमेज होना शुरू हो जाते हैं। 

ऐसे में आप सभी को चाहिए कि आप नींबू का इस्तेमाल करके देखें। नींबू आपके बालों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन औषधि का काम करता है जो कि आज मैं आप सभी को इसी आर्टिकल में बताने वाली हूं। 

Lemon for Hair Growth

नींबू खाने में इस्तेमाल होने के साथ-साथ और अच्छे-अच्छे पेय पदार्थ बनाने के साथ-साथ भी आपके बालों के लिए बहुत ही बेहतरीन चीज है। 

नींबू आपकी स्किन को जवान रखने में बहुत मदद करता है। नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो कि आपके बालों को स्किन के लिए बहुत बेहतरीन चीज है। 

 नींबू का फेस मास्क में भी इस्तेमाल किया जाता है । अब आप सोच रहे होंगे कि आप इसको इस्तेमाल किस तरह से कर सकते हैं जिससे कि आपके बाल घने ,चमकदार ,लंबे और बिल्कुल रेशम जैसे हो जाए। 

How to use Lemon for Hair

नींबू का रस बालों में इस्तेमाल करने के कई तरीके हैं जिनसे की आप अपने बालों की लेंथ और घणापन और इसी के साथ-साथ उसका कालापन भी वापस ला सकते हैं। 

आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की how to use lemon for hair growth in hindi , तब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि नीचे दिए गए पॉइंट से आप समझ जाएंगे कि किस तरीके से आपको अपने सर में नींबू का इस्तेमाल करना है।

lemon for hair

Aloe vera and Lemon for Hair Growth

एलोवेरा एक बहुत ही बेहतरीन और खास चीज है जो कि विटामिन बी और ए और इसी के साथ-साथ फोलिक एसिड भी अपने अंदर रखना है। 

फोलिक एसिड एक बहुत ही बेहतरीन औषधि है हमारे बालों के लिए तो जिस चीज में भी फोलिक एसिड पाया जाता है वह हमारे बालों के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। 

अगर आपके सर में डैंड्रफ या फिर किसी भी तरह की इरिटेशन रहती है तब भी आप एलोवेरा और नींबू का रस मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कि आपको बहुत ही बेहतर रिजल्ट मिलेंगे क्योंकि एलोवेरा एक एंटीबैक्टीरियल पौधा है। 

How to use aloe vera for Hair   ; 

एलोवेरा और नींबू के रस को मिलाकर आप किस तरह से अपने सर में इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कि आप को गाने और बेहतरीन बल मिल सके। 

  • एक कंटेनर में एलोवेरा जेल और नींबू का रस मिला ले। 
  • आप चाहे तो एलोवेरा मार्केट से भी ले सकते हैं या फिर अपने घर से फ्रेश एलोवेरा का पत्ता तोड़कर भी उसे जेल निकाल सकते हैं। 
  • दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके अपने बालों में लगा ले। 
  • इस मिक्सचर को कम से कम आधा घंटा या फिर एक घंटा के लिए अपने सर में लगा रहने दे। 
  • जब मिश्रण अच्छे से सुख जाए फिर अपने सर को एक शैंपू से और गुनगुने पानी से धो ले। 
  • अच्छे रिजल्ट्स के लिए हफ्ते में दो या तीन बार इसको करें। 

Rice water with Lemon for Hair Growth

चावल एक बहुत ही बेहतरीन चीज है हमारे बालों के लिए। आप समझ सकते हैं कि चावल हमारे बालों के लिए अमृत की तरह है। 

चावल के अंदर बहुत ही ज्यादा मात्रा में प्रोटीन विटामिन बी और ए और इसी के साथ-साथ बहुत सारे अमीनो एसिड भी पाए जाते हैं जो कि हमारे बालों के लिए बेहतरीन चीज है। 

जब बालों पर चावल और नींबू का साथ में इस्तेमाल किया जाता है तब आपके बाल बहुत ही तेजी से ग्रो  करते हैं और इसी के साथ-साथ आपके बालों को एक बेहतरीन चमक मिलती है। 

How to use ; 

  • सबसे पहले चावल ले और उनको अच्छे से धो ले। 
  • उसके बाद चावलों को उबाल लें ।
  • चावल जब अच्छे से उबल जाए और फिर उनको छाने। 
  • छने हुए पानी का इस्तेमाल नींबू के रस में मिलकर अपने बालों पर करें। 
  • जब पानी अच्छे से सुख जाए तब सर को एक माइल्ड शैंपू के साथ गुनगुने पानी से धो ले। 

Onion Juice and Lemon for Hair Growth

प्याज का रस भी बहुत ही बेहतरीन औषधि है हमारे बालों के लिए। प्याज के अंदर बहुत सारी ऐसी प्रॉपर्टीज होती है जो कि हमारे बालों के लिए बहुत ही बेहतरीन काम करती हैं। 

अगर प्याज को नींबू के साथ मिलकर अपने बालों पर इस्तेमाल किया जाए तो यह एक बहुत ही अच्छा मास्क का काम हमारे सर के लिए करता है।।

How to use ; 

  • सबसे पहले प्याज के छिलकों को उतार लें। 
  • उसके बाद उन छिलकों को एक कप पानी में पका लें ।
  • जब पानी में अच्छे से प्याज के छिलके पक जाएं तो फ्लेम को बंद कर दे। 
  • और उसे पके हुए पानी को छान ले। 
  • फिर उसे पानी में नींबू का रस मिला ले। 
  • फिर उसे पानी को एक स्प्रे बोतल में भर ले और अपने बालों पर अच्छे से स्प्रे करें। 
  • कम से कम आधा घंटा छोड़कर उसके  बाद सर धो ले।

Honey and Lemon for Hair Growth 

शहर एक बहुत ही बेहतरीन चीज है जो कि हमारे बालों के साथ-साथ हमारे स्कैल्प के मॉइश्चर को भी बैलेंस करके रखता है। 

अगर आप शहद और नींबू का इस्तेमाल एक साथ मिलकर अपने स्कैल्प और बालों पर करेंगे तो आपको डेंड्रफ की समस्या भी खत्म हो जाएगी और आपके बालों की ग्रोथ बढ़ती ही जाएगी। 

How to use ; 

  1. दो बड़े चम्मच शहद ले ले।
  2. एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिला ले। 
  3. उसमें एक बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल मिल ले 
  4. इस मिक्सचर को अपने स्कैल्प के साथ-साथ अपने बालों पर भी लगे और फिर 1 घंटे में सर धो लें।
  5. इस प्रक्रिया को हफ्ते में काम से कम दो बार दोहराएं और इसके बेहतरीन रिजल्ट देखें। 

Lemon Juice and Olive Oil for Hair 

ओलिव ऑयल भी एक बहुत ही अच्छी चीज है हमारे बालों के लिए। इसमें ओमेगा 6 पाया जाता है जो कि हमारे बालों की ग्रोथ के लिए बहुत ही अच्छा होता है। 

इसके विटामिन और बेहतरीन फैटी एसिड्स हमारे बालों की ग्रोथ और उसको मजबूत और घने बनाने में बहुत मदद करते हैं। 

ओलिव ऑयल में मौजूद ओमेगा 9 फैटी एसिड बालों के मॉइश्चर को लॉक करके रखते हैं जिससे कि हमारा स्कैल्प और बाल स्मूथ और सिल्की होते हैं। 

How to use ; 

  • दो बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल ले ले। 
  • एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिला ले। 
  • इस मिक्सचर को बहुत ही अच्छे से मिक्स कर ले। 
  • उसके बाद अपने जड़ों में और बालों में इसको अप्लाई करें और 1 घंटे बाद सर धो लें
  • इस प्रक्रिया को कम से कम हफ्ते में दो बार या तीन बार करें। 

Why to use Lemon Juice for Hair Growth 

आप सभी के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि हमें नींबू का रस ही क्यों इस्तेमाल करना चाहिए अपने बालों की ग्रोथ के लिए। 

ऐसा इसलिए है क्योंकि नींबू के रस में बहुत ही बेहतरीन और खास चीज पाई जाती है जो कि हमारे बालों को घना और स्ट्रांग बनती हैं जैसे की; 

  • Vitamin c 
  • Vitamin b 
  • Pectin 
  • Magnesium 
  • Calcium 
  • Folic acid 
  • Flavonoids
  • Phosphorus

Benefits of Lemon for Hair Growth

नींबू के यह ऐसे बेनिफिट्स हैं जो की lemon for hair growth faster यानी आपके बालों की तेजी से ग्रंथ कर सकते हैं। 

  • नींबू आपके स्कैल्प की पीएच को बैलेंस रखता है।
  • नींबू आपके बालों को घना और मजबूत बनाता है। 
  • नींबू का रस जब आप अपने स्कैल्प पर लगाते हैं तो यह आपके स्कैल्प की इरिटेशन और डेंड्रफ की समस्या को खत्म करता है। 
  • नींबू का रस अप्लाई करने से आपके बाल चमकदार और सिल्की स्मूथ हो जाते हैं। 
  • इसी के साथ-साथ आपके बालों की ग्रोथ का प्रमोशन भी नींबू का रस करता है। 

Conclusion 

दोस्तों आप सभी के लिए इस आर्टिकल में  lemon for hair growth in hindi के बारे में डिटेल्स बताई गई है और इसी के साथ-साथ इसके बेनिफिट्स भी बताए गए हैं। 

जिस किसी को भी बालों की समस्या है जैसे की बाल झड़ना टूटना या फिर दो मुंहे बाल या फिर आपके बालों की ग्रोथ सही नहीं हो रही है तो आप इन पैक या फिर नींबू के रस की और रेमेडीज को इस्तेमाल करके अपने बालों की ग्रोथ कर सकते हैं वह भी नेचुरल तरीके से। 

अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर रहे और ऐसे ही आर्टिकल्स के लिए बने रहिए इसी वेबसाइट पर। स्किन टिप्स के लिए Skin care tips को पढ़ कर अपनी स्किन को ठीक करना न भूले।

1 thought on “Benefits of Lemon for Hair Growth in Hindi | Lemon for Hair”

Leave a Comment