Best Winter Skin Care Tips | Skin को रखें Moisturized

सर्दियों में त्वचा का ख्याल रखना बेहद मुश्किल हो जाता है क्योंकि त्वचा अपनी नमी खोने लगती है और बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है। 

इसलिए इस आर्टिकल में आपके साथ winter skin care tips शेयर कर रही हूं जिससे कि आप अपनी त्वचा का सर्दियों में भी बेहद अच्छे से ख्याल रख पाएंगे। 

सर्दियों में जब भी घर से बाहर निकालने की बारी आती है तब आपकी स्किन का बुरा हाल हो जाता है यानी कि आपकी त्वचा बाहर के टेंपरेचर के हिसाब से बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है और इसका ख्याल रखना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। 

ऐसे मैं आपको चाहिए कि आप बताई गई विंटर स्किन केयर टिप्स को फॉलो करके अपने स्किन का अच्छे से ध्यान रखें ताकि आपकी त्वचा सर्दियों में भी चमकती रहे। 

Winter Skin Care Tips 

यहां पर मैं कुछ विंटर स्किन के टिप्स बता रही हूं जो कि आपको सर्दियों में बेहद कम आने वाली है; 

Banana and Papaya Face Mask 

पपीते के अंदर पोटेशियम पाया जाता है जो कि आपके चेहरे की त्वचा को मॉइश्चराइज रखने के लिए काफी सहायक होता है। ।

इसी के साथ यदि आप केले का इस्तेमाल करते हैं तब कला आपका फेस के नमी को लॉक करने में मदद करता है। 

पपीता आपके चेहरे की झाइयों के साथ-साथ आपके स्किन टोन को उभारने में भी मदद करता है ।

यदि आपको काले घेरे की यानी कि डार्क सर्कल्स की परेशानी है तब भी पपीता आपके चेहरे के लिए बेस्ट चीज मानी जाती है। 

How to use 

इनका इस्तेमाल करने का तरीका यह है; 

  • आधा कप केला और आधा कप पपीता लेकर उन्हें अच्छे से mash कर ले। 
  • इन दोनों को अच्छे से मिलकर अपने चेहरे और गर्दन पर लगा ले।
  • इस मिक्सचर को अपने चेहरे और गर्दन पर काम से कम 15 से 30 मिनट तक लगा रहने दे। 
  • फिर गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो ले और इस पाक को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। 

Honey and Cinnamon Mask 

शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है जो कि आपकी त्वचा को बहुत ज्यादा मॉइश्चराइज करता है। 

इसी के साथ-साथ दालचीनी के अंदर एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं जो कि आपके चेहरे के टॉक्सिंस और चेहरे की अशुद्धियों को निकाल देते हैं और इसी के साथ-साथ यह आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज रखने में भी सहायक है। 

जब सर्दियों में आप इन दोनों चीजों का पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाते हैं तो आपको बेहद अच्छे रिजल्ट्स मिलने की उम्मीद होगी। 

How to use 

इस फेस मास्क को इस्तेमाल करने का तरीका यह है; 

  • एक दालचीनी का टुकड़ा लेकर उसको क्रश कर ले। 
  • अगर दालचीनी का पाउडर है तो आप दालचीनी का पाउडर ले ले। 
  • उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट बना ले। 
  • इस पेज को अपने चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। 
  • आधे घंटे बाद अपना चेहरा धो ले और इस पाक को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। 

wellhealthorganic skin care tips

Papaya Honey and Milk Face Pack

जैसा कि हम जानते हैं पपीता हमारे चेहरे के लिए बहुत ज्यादा फायदे लिए हुए हैं। 

पपीते के अंदर बहुत सारे ऐसे खनिज है जो कि हमारे चेहरे के कालेपन को दूर करने में मदद करते हैं और इसी के साथ-साथ यदि आपको पिंपल्स एक्ने की समस्या है तो वह भी दूर हो जाती है। 

Honey एक बहुत ही अच्छा मॉइश्चराइजर का काम करता है जो कि सर्दियों में आपकी रूखी त्वचा को नमी दिलाने में सहायक है।

दूध के अंतर्गत लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो कि आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करता है खाने का तात्पर्य यह है कि जब आप इन तीनों का मिक्सर अपने चेहरे पर उसे करेंगे तो आपकी  चेहरे की त्वचा एकदम चिकनी चमकदार और बेहद खूबसूरत बनी रहेगी ।

how to use 

इसको इस्तेमाल करने का तरीका यह है; 

  • आधा कप मैच किया हुआ पपीता लेकर उसमें एक बड़ा चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच दूध मिला ले। 
  • उसके बाद उसका अच्छा सा पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। 
  • फिर उसे गुनगुने पानी से धो लें और इस पाक को आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। 

Yogurt and Honey Face Mask 

दही के अंदर लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो कि हमारे चेहरे को एक अच्छी पॉलिश देने में मदद करता है यानी कि आपके चेहरे की त्वचा एकदम चिकनी और चमकदार बन जाती है। 

और शहद के अंदर बहुत सारी ऐसी प्रॉपर्टीज है जो कि आपकी त्वचा के लिए मॉइश्चराइजर का काम करती है और एक बहुत ही बेहतरीन तरीके से आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करती है। 

यदि आप इन दोनों चीजों का एक फेस मास्क बनाकर अपने चेहरे पर अप्लाई करते हैं तब आपका चेहरा सर्दियों में भी एकदम खूबसूरत और मॉइश्चराइज दिखता है। 

How to use 

इस फेस मास्क को बनाकर इस्तेमाल करने का तरीका यह है; 

  • एक बड़ा चम्मच दही और एक बड़ा चम्मच शहद लेकर उन दोनों का अच्छा सा पेस्ट बना ले। 
  • इस पेज को अपने चेहरे पर काम से कम आधा घंटे के लिए लगाकर छोड़ दे। 
  • और फिर गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो ले। 
  • इस पैक को आप हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल करें। 

skin care in hindi wellhealthorganic

Multani Mitti and Chandan Face Pack

यह बहुत ही अच्छा फेस पैक है जो कि आपका फेस की टैनिंग को हटाता है और साथ ही साथ उसे चमकदार और एकदम फ्रेश बनाए रखना है।

इस फेस पैक को इस्तेमाल करने से आपकी स्स्किन की एजिंग साइंस रिवर्स हो जाते हैं यानी की आप अपनी उम्र से जवान दिखने लगते हैं। 

How to use 

  • एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी एक बड़ा चम्मच चंदन पाउडर और उन दोनों के हिसाब से गुलाब जल मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट बना ले। 
  • उसके बाद उसे पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करके 1 घंटे के लिए छोड़ दें। 
  • जब पेस्ट अच्छे से सुख जाए तब उसको  पानी से धो ले और उसके ऊपर मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करें ताकि आपका फेस का हाइड्रेशन बना रहे। 

FAQ 

सर्दियों में स्किन की केयर कैसे करें?

ज्यादा मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें ।

सर्दियों में चेहरे का कालापन कैसे दूर करें?

गुलाब जल और ग्लिसरीन का इस्तेमाल करे। 

सर्दियों में गोरा होने के लिए क्या लगाएं?

कोल्ड क्रीम या फिर मलाई लगाकर सोए । 

Conclusion 

 इस आर्टिकल में आप सभी के लिए winter skin care tips in hindi बताई गई हैं ताकि आप अपनी टीवी का ख्याल सर्दियों में भी अच्छे से रख सकें । 

सर्दियों में त्वचा बेहद बेजान पड़ जाती है और इसको बहुत देख भाल की आवश्यकता रहती है इसलिए इन टिप्स का इस्तेमाल करके इसके लाभ उठाएं ।  इस आर्टिकल winter skin care tips के बारे में कोई भी सवाल हो आप लोग कमेंट कर सकते है।

धन्यवाद ! 

1 thought on “Best Winter Skin Care Tips | Skin को रखें Moisturized”

Leave a Comment