आजकल लोगों को पेट की समस्याएं बहुत ज्यादा होने लगी है क्योंकि खाने में ज्यादा मिलावट और ज्यादा बाहर का खाना खाना बहुत नुकसान देता है। तो इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि wellhealthorganic.com : key signs of gastroenteritis क्या हैं और यह बीमारी किस तरह से शुरू होती है और इसका इलाज आप किस प्रकार से उचित तरीके से कर सकते हैं।
क्योंकि इनमें सबसे कॉमन पेट में होने वाली बीमारी गैस्ट्रोएंटराइटिस है । यह आपके पेट के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है। इस बीमारी को पेट फ्लू के नाम से भी जाना जाता है । सूजन और इन्फेक्शन होते हैं।
Gastroenteritis के लक्षणों में सबसे ज्यादा पेट दर्द उल्टी दस्त वगैरा होते हैं और अगर आपका पेट सही नहीं रहता है काफी लंबे समय से खराब चल रहा है तब भी आपको अपने पेट पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि आपको यह बीमारी हो सकती है।
ज्यादातर इस बीमारी के अंदर आपकी छोटी आंत में इन्फेक्शन का खतरा रहता है। यदि आपको आपकी छोटी आंत में इंफेक्शन है तो आपको ट्रीटमेंट करने की आवश्यकता है क्योंकि यह ज्यादा बढ़कर गैस्ट्रोएन्टराइटिस भी बन सकता है।
ज्यादातर पेशेंट को इसमें आराम की आवश्यकता होती है और सबसे ज्यादा परहेज करने की आवश्यकता होती है क्योंकि हल्का खाना ही आपके अंदर की दिक्कत को खत्म कर सकता है और साथ ही साथ एक अच्छा ट्रीटमेंट भी जरूरी है।
Wellhealthorganic.com : Key Signs of Gastroenteritis
इस बीमारी के सबसे बड़ा लक्षण मैं आपको नीचे बता रही हूं जिससे कि आप इसको पहचान सकते हैं;
Diarrhea
Gastroenteritis नामक बीमारी सबसे ज्यादा दस्त से ही शुरू होती है। या फिर मैं कहूं कि इसका सबसे ज्यादा मैं सिंपटम दस्त लगना ही है।
क्योंकि यह आपकी छोटी आंत पर इफेक्ट करता है और आपकी छोटी आंत में इंफेक्शन पैदा कर देता है। जिससे कि वह अपना काम ठीक से नहीं कर पाती है और उन में गड़बड़ होना शुरू हो जाती है।
Vomiting
इस बीमारी का दूसरा लक्षण उल्टी होना होता है। इसमें आपका जी खराब हो सकता है और आपको उल्टियां लग सकती हैं।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारी आंत और esophagus सही काम नहीं कर पाते हैं और जो आपने खाया होता है उसको बाहर निकालने की कोशिश करते हैं।
Abdominal pain
इसके बाद उसका तीसरा लक्षण है कि आपका पेट में दर्द होना शुरू हो जाता है। आप हल्का-हल्का दर्द महसूस करने लगते हैं और तो और थोड़ी सी अकड़न भी हो सकती है।
किसी किसी की बीमारी बढ़ने पर बहुत ज्यादा पेट में दर्द हो सकता है ऐसे में इस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।
Fever
आपको ऐसे में बुखार भी बहुत जल्दी होने लगेगा क्योंकि जब भी आपके शरीर में कोई बैक्टीरिया बनता है तब आपके शरीर का तापमान बढ़ने लगता है ताकि वह बैक्टीरिया मर जाए।
तुमने दिया आपको हल्का बुखार होता है तब आपको डरना नहीं है क्योंकि बुखार आपके अंदर की मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए होता।
Fatigue
जब आपको यह सब सिम्टम्स दिखाई दे और उसी के साथ-साथ बहुत बुरी थकान भी हो तब आपने समझ जाना है कि आपको गैस्ट्रोएन्टराइटिस की बीमारी में झगड़ लिया है क्योंकि आपकी बॉडी इसमें बहुत बुरी थकान महसूस करने लगती है।
Loss of appetite
इसमें एक लक्ष्मी यह भी है कि आपकी भूख बिल्कुल गायब हो जाती है या फिर आपको काम भूख लगने लगती है।
जब आपका पेट मौजूद खाना नहीं बचा पाता है और आपके पेट में गड़बड़ शुरू होने लगती है ऐसे में आपको भूख लगा बंद हो जाती है या फिर कम हो जाती है।
Muscle pain
जब आप किसी बैक्टीरिया से संबंधित होने लगते हैं तब आपकी बॉडी बहुत थकान महसूस करती है ओबीसी के साथ-साथ आपकी मसल्स में भी दर्द हो सकता है।
आपकी मसल्स बहुत ज्यादा अकड़न और दर्द महसूस करने लगते हैं। जैसे कि आपको चलना फिरना मुश्किल लगने लगता है।
Headache
जब आपके शरीर में कोई बैक्टीरिया अपना पता है तब वह आपके दिमाग पर भी असर डाल सकता है जिससे कि आपका सर में दर्द महसूस हो सकता है।
Muscles और जॉइंट पेन के साथ-साथ आपको सर का दर्द भी महसूस होने लगता है जो कि इन सभी लक्षणों में आम लक्षण है।
How to Cure Gastroenteritis Fast
यदि आपको गैस्ट्रो हैंडराइटर्स हो गया है तब आप एक अच्छे डॉक्टर से जाकर अपना ट्रीटमेंट शुरू कारण और इसी के साथ-साथ नीचे दिए गए पॉइंट्स का खुद से ध्यान रखें;
- ट्रीटमेंट के साथ-साथ आप ज्यादा से ज्यादा पानी पीना शुरू करें।
- यदि आपका गला सूख गया है क्या जल्दी-जल्दी सूख रहा है तब आपको एक ओरल डिहाईड्रेशन जीना जरूरी है।
- छोकर छोटी घूंट लेकर पानी पिए।
- अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा जूस, और पेय पदार्थ को शामिल करें।
Conclusion
मैं इस आर्टिकल में आप सभी को wellhealthorganic.com : key signs of gastroenteritis के बारे में कुछ डिटेल्स बताएं जिससे कि आप इसको पहचान सकते हैं और इसी के साथ-साथ कुछ टिप्स भी बताएं हैं जिससे आप इसको ट्रीटमेंट के साथ-साथ जल्दी से ठीक कर सकते हैं।
ऐसे ही और आर्टिकल्स के लिए बने रहिए मेरी वेबसाइट पर। अगर आपका इस लेख wellhealthorganic.com : key signs of gastroenteritis से सम्बंधित कोई भी query है तो मुझे कमेंट कर ज़रूर बताये।
धन्यवाद!