सभी चाहते हैं कि उनका चेहरा चमकदार और साफ सुथरा हो बिना किसी दाग धब्बों के। इसलिए में आपको बताऊंगी कि wellhealthorganic.com : remove dark spots on face tang – lemon juice से आप किस तरह से अपने डार्क स्पॉट्स हटा सकते हैं ।
कई लोग इसके लिए महंगे महंगे ट्रीटमेंट्स भी करवाते हैं लेकिन उनसे कोई फायदा नहीं होता है। महंगी महंगी क्रीम उसे करने पर साइड इफेक्ट हो जाते हैं जो की संभालना मुश्किल हो जाता है।
लेकिन अगर मैं आपको कहूं कि आप अपने घर पर ही अपने डार्क स्पॉट्स को केवल कुछ ही दिनों में नेचुरल चीजों से ही ठीक कर सकते हैं तो आप मानेंगे ?
Dark spots को हटाने के लिए नींबू का रस बहुत ही बेहतरीन चीज है । ये बिना किसी साइड इफेक्ट के आपके चेहरे को साफ सुथरा कर देता है।
इस आर्टिकल में आप सभी wellhealthorganic.com : remove dark spots on face tang – lemon juice जानेंगे।
Home Remedies to Remove Dark Spots with Lemon Juice in Hindi
Wellhealthorganic.com : remove dark spots on face tang – lemon juice के लिए नींबू के रस को आप एक बहुत ही अच्छे क्लींजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
नींबू के अंदर बहुत सारे ऐसे तत्व हैं जो कि आपका चेहरा साफ और चमकदार बनते हैं, इसके अंदर बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं और साथ ही साथ विटामिन सी भी होता है जो कि आपकी स्किन को ग्लो करने में मदद करता है।
Lemon and Honey for Dark Spots
नींबू का रस एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है इसलिए आप उसको wellhealthorganic.com : remove dark spots on face tang – lemon juice
इस्तेमाल कर सकते हैं ।
और अगर आप इसको शहर के साथ मिलते हैं तब आपकी स्किन को हाइड्रेशन के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज भी मिल जाती हैं ।
यह दोनों चीज मिलकर बहुत ही अच्छा काम करती हैं और आपके चेहरे के दाग धब्बों को हटाने में बेहद मदद करती हैं।
H4 Method of use
इस पेज को use करना बहुत ही आसान है ;
- सबसे पहले एक बड़ा चम्मच शहद ले ले।
- उसमें एक छोटा चम्मच नींबू का रस मिला ले।
- उसके बाद उसका अच्छा सा मिश्रण तैयार करके डार्क हुए जगह पर लगाए।
- 1 घंटे बाद चेहरे को धो लें।
- इस प्रक्रिया को डेली करने से आपको बहुत जल्दी फर्क दिखाई देने लगेगा।
Lemon and Baking Soda for Dark Spots
नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिलकर बहुत ही बेहतरीन तरीके से आपके डार्क स्पॉट्स को कम करते हैं।
नींबू के रस में विटामिन सी और बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो कि आपके चेहरे को गला देने में मदद करते हैं और इसी के साथ-साथ आपके चेहरे की ब्लीचिंग भी करते हैं।
बेकिंग सोडा काले निशानों और ब्लैक हुए एरिया को लाइट करने में मदद करता है और इसीलिए यह डार्क स्पॉट्स पर बहुत ही अच्छे से काम करता है।
Method of use
इस प्रक्रिया को करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है;
- एक बड़ा चम्मच नींबू का रस निकाल ले।
- उसमें एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिला ले।
- इसका एक स्मूथ पेस्ट तैयार करके अपने डार्क स्पॉट्स पर लगे और सूखने तक छोड़ दें।
- फिर साफ पानी से अपने चेहरे को धो ले।
- इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।
Lemon and Turmeric for Dark Spots
wellhealthorganic.com : remove dark spots on face tang – lemon juice के लिए जैसा कि मैं आपको अभी बताया है नींबू एक बहुत ही बेहतरीन उपाय है अपने डार्क स्पॉट्स को लाइट करने के लिए क्योंकि इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज और एंटीऑक्सीडेंट जो कि विटामिन सी के साथ पाए जाते हैं वह सभी बहुत हेल्पफुल है।
जब आप स्कूल को हल्दी के साथ मिलते हैं तो यह बहुत ही अच्छे से और प्रभावी तरीके से काम करता है क्योंकि हल्दी के अंदर भी एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पाई जाती है जो कि आपका डार्क स्पॉट्स को लाइट करती हैं।
Method of use
इसको इस्तेमाल करने का तरीका बहुत ही आसान है;
- सबसे पहले एक बड़ा चम्मच नींबू का रस ले।
- फिर उसमें उसके मुताबिक हल्दी मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट बना ले।
- उसे पेस्ट को अपने काले हुए जगह पर लगे और फिर 15 से 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें।
- सूख जाने के बाद उसको रब करके उतरे और फिर मुंह धो ले।
- आप इस प्रक्रिया को हफ्ते में तीन बार कर सकते हैं या फिर डेली भी कर सकते हैं।
Lemon and Yogurt Face Mask for Dark Spots
wellhealthorganic.com : remove dark spots on face tang – lemon juice के लिए नींबू के रस की प्रॉपर्टीज के बारे में तो आप सभी जान गए हैं कि इसमें नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज और एंटीऑक्सीडेंट जो कि विटामिन सी के साथ पाए जाते हैं चेहरे के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं।
इसी के साथ-साथ दही एक ऐसी चीज है जो कि आपके चेहरे को गिलोय और बेदाग बनाने में मदद करती है क्योंकि इसमें एक ऐसा बैक्टीरिया पाया जाता है जो कि आपकी स्क्रीन के हाइड्रेशन को और आपकी स्क्रीन के गला को मेंटेन रखना है इसका नाम लैक्टोबैसिलस बैक्टीरिया है।
Method of use
इस पेस्ट को बनाने के लिए आपको चाहिए;
- एक बड़ा चम्मच नींबू का रस ले।
- दो बड़ा चम्मच दही उसमें मिला ले और एक अच्छा सा पेस्ट तैयार करें।
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर हुए डार्क स्पॉट्स की जगह पर लगाए।
- इस मिश्रण को आधे घंटे तक लगा रहने दे और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो ले।
- इस पाक को आप हफ्ते में दो या तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
Lemon and Aloe Vera for Dark Spots
नींबू का रस अपनी एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज और विटामिन सी के लिए जाना जाता है जो कि आपके चेहरे के लिए बहुत ही बेहतरीन काम करता है।
और अगर ऐसे में आप इसके साथ एलोवेरा जेल को मिलाकर इस्तेमाल करेंगे तो यह आपके चेहरे के लिए एक बेहतरीन औषधि तैयार हो जाती है।
एलोवेरा जेल आपके एजिंग साइंस को काम करता है और काले दाग धब्बों के साथ-साथ काले घेरे को हटाने में भी मदद करता है।
Method of use
इस मिश्रण को बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको;
- एक बड़ा चम्मच ऐलोवेरा जेल लेना है। एलोवेरा जेल आप मार्केट से भी ले सकते हैं या फिर फ्रेश एलोवेरा का पत्ता तोड़कर भी उस जेल निकाल सकते हैं।
- उसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर अच्छे से फैट ले।
- इस पेस्ट को अपने डार्क स्पॉट्स पर लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो ले।
- इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में दो बार रिपीट कर सकते हैं।
Note; अगर ऊपर बताई गई किसी भी टिप्स में आपकी स्किन ड्राई होती है तब आप उसके बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें जो कि आपका स्क्रीन के मॉइश्चर को बैलेंस करके रखेगा।
FAQ
Can lemon remove dark spots?
Yes it contains natural acids which can reduce dark spots .
Can I apply lemon directly on my face?
Direct application of lemon can irritate your skin (so use it with some of the tips given in the article.).
Conclusion
जिन भी लोगों को डार्क स्पॉट्स की समस्या है और यह नहीं जा रही है उन सभी के लिए इस आर्टिकल में wellhealthorganic.com : remove dark spots on face tang – lemon juice बताए गए हैं जिससे कि आप फायदा ले सकते हैं।
नींबू डार्क स्पॉट्स काम करने का ही बहुत ही अच्छा स्रोत है और यह आपके चेहरे को गला देने में भी मदद करता है।
डार्क स्पॉट को कम करने के लिए ऊपर बताई गई टिप्स में से कोई एक या दो टिप्स को रेगुलर इस्तेमाल करें और आपको फर्क नजर आने लगेगा।
निम्बू से आप अपने बालो के ग्रोथ के लिए इस आर्टिकल lemon for hair growth को पढ़ अपने बालो के ग्रोथ कर सकते है।